Categories
HINDI

आगे बढ़ो

किसी प्रियजन  के संसार छोड़ कर चले जाने के कुछ समय बाद ही बाहर से एक कोलाहल उठता है , “आगे बढ़ो ! ” अगर बाहर से नहीं आया तो अंदर से तो आ ही जाता है , “आगे बढ़ो , जो होना था हो गया। “


आने जाने का क्रम तो चलता रहता है। बूँद सागर को छोड़ कर आगे बढ़ जाती है ,संतान माता पिता को जीवन में आगे बढ़ने का औचित्य समझाकर और आगे बढ़ जाते हैं , या व्यक्ति विवश होकर अपने सत्य से ही आगे बढ़ जाता है।
जब यह बोध होता है कि जाने वाला अब कभी दर्शन नहीं देगा , तब असहनीय पीड़ा होती है। उस समय किसी तरह के ज्ञान का कोई अर्थ नहीं प्रतीत होता है। ह्रदय के केंद्र में पीड़ा रुपी शून्यता का एक केंद्र सा बन जाता है।  यह खालीपन दीर्घकाल तक रह सकता है। जो जितना जल्दी आगे बढ़ जाता है , वह इस घाव को उतनी जल्दी भर लेता है।


क्या आगे बढ़ने से पहले यह देख नहीं लेना चाहिए , कि जो आगे बढ़ गए , वह कहाँ तक पहुंचे ? कि अभी रास्ते में ही हैं ? उन असंख्य लोगों में कोई एक भी पहुँच पाया हो , तो स्वयं भी आगे बढ़ा जाए।
जब दृष्टि का सही उपयोग  किया तब देखा कि जो मार्ग सीधा लग रहा था वो वृत्ताकार था। तब ज्ञात हुआ कि आगे बढ़ना और सत्य से भाग जाना एक ही बात है। यदि व्यक्ति आगे बढ़े और उसी पुरानी बिंदु पर न पहुंचे तब बात बने। कहानी कुछ आगे बढ़े।  लेकिन कुछ अंतराल के पश्चात जब वही स्थिति फिर उत्पन्न हो जाए जिससे आगे बढ़ गए थे , तब तो कहीं भयंकर भूल हुई है। घूमते घूमते बार बार यहीं पहुँच जाना है।  मार्ग बनाने वाला भी यह देखकर आनंदित हो रहा है।


जीवन की विपरीत से विपरीत परिस्थितयों से निकल गए , जो गए उनका शोक मना लिया। फिर प्रसन्न हुए , गीत गए , उत्सव मनाये , सकारात्मक उपदेश दिए , उस क्षण के आनंद में लीन हो गए। लेकिन फिर तूफ़ान आया और उसी बिंदु पर लाकर पटक गया। पासे गिर गए। खेल फिर शुरू हुआ। क्या लाभ हुआ आगे बढ़ने का ?

क्या कोई खेल से पलायन कर सकता है ? इस वृत्त में घूमना बंद कर सकता है ? जब तक प्राण हैं यह खेल तो खेलना होगा। फिर किसी के जाने का कष्ट कैसे सहन किया जाए , आगे कैसे बढ़ा जाए ? खेल में प्रासंगिक कैसे रहा जाए ? क्या आगे बढ़ने का वास्तविक अर्थ समझा जाए ? सत्य को पकड़ा जाए और बाकी सब छोड़ दिया जाए ?


जब भी कोई संसार से गया , तब मैं भी गया। कहीं कुछ घटा , तब मेरे भीतर भी कुछ घटा। पहले नहीं दिखा , तो अब दिखा। जब कहीं कोई मृत्यु हुई , तब सत्य की अभिव्यक्ति हुई।
सत्य ने कहाँ कभी भेदभाव किया ? बुद्ध ने मृत्यु देखी , तो उन्हें भी  मृत्युतुल्य कष्ट की अनुभूति हुई। बस वही देखकर वह आगे बढ़ने का अर्थ समझ गए और आगे बढ़ गए।

जीवन जैसा है उसको वैसा ही देखने के लिए ग्रंथों के अनुवाद पढ़ने की आवश्यकता नहीं है।  न ही तर्क का आश्रय लेकर अपनी विचारधारा श्रेठ सिद्ध करने का कोई औचित्य है। जो जैसा है , वही सनातन है। सत्य है। जब दिख जाए। मूढ़ भी इसी वृत्त में है , तथाकथित ज्ञानी भी। जीवन को समग्रता से देख लेना ही सही अर्थ में “देखना है ” , यहीं से शायद आगे बढ़ने का मार्ग मिले।
राम नाम बस जाने वाले के लिए सत्य नहीं था , वह तुम्हारे लिए भी है। तुम्हारे लिए ही है। बस राम ही है। वही सत्य है। जो रह गया उसके लिए अनुस्मारक है। देख लो , अभी देख लो , जी भर के खेल लो , और आगे बढ़ लो।  

Categories
Perspectives

Settling Down?

When Gautam Buddha asked Angulimala, the notorious and ruthless brigand, “I have stopped, when will you?”, he was coaxing him to settle down in life. Angulimala, who had made a rosary out of the fingers of those he had murdered, got eventually transformed and gave up his fruitless quest. In a flash, Buddha, who had moved above the unsettling tendencies in life, made the murderer aware of the turbulence created by a deluded mind.

Unless your mind is settled, can you stop? If it is settled, what worldly event can unsettle you?

The only allowable phase where one can live an “unsettled” life is that of early childhood. Why? Because during that stage, a human being isn’t of much relevance for the society, its ideologies, boundaries, and the “must do-s”. Even this changes when “experts” are engaged to help condition those unalloyed humans into socially worthy and relevant individuals. The process of settlement begins there. If you look closely though, those early years were the only days when you were actually settled. That remains an irrelevant subject for the established society though.

Next, as a student, you were required to get trained well enough to eventually settle well in stable careers. In the hope of getting somewhere, you kept stopping at favorable coasts. Then came the big one. The settlement of marriage, that search for the settled one, which is generally expected to settle you forever. At least after this, you were deemed to be settled, and the tossing ship got anchored till the next storm. The world moved on to the next prey, to merge it into itself, to ensure that harmony.

As you started the process of getting your offspring settled, you waited for that fullness to arrive. That real settlement. Bang came senility, and you had the company of those locker keys, unsettled transactions, unfinished tussles, and journeys that could never be undertaken. What was that, which remained unfulfilled? Where was that shore of settlement?

The waves never settled. Just as one receded, the next arrived. Tide after tide, the hope of quietude kept pushing you. The world meanwhile, remained established in hope, or the illusion of it. Buddha had seen through this. Those great sights had reached beyond the mind. The message was – “find your own path, be a light unto yourself, go beyond the dualities of happiness and sorrow”. That was to be the real settlement.

I get reminded of another beautiful story. A sage was sitting on the outskirts of a village when a visitor asked him “which road will lead me to the settlements (बस्ती कहाँ है )? “. The sage pointed in a direction and the man left. After some time, he came back huffing and puffing and asked the sage angrily, “stupid man, why did you send me to the graveyard ? “. The wise man replied, ” I thought you were looking for settlements, so I guided you accordingly. In the other direction, you will find discordance and destruction ( बसते तो उधर हैं, इधर उजड़ते हैं )”.

Image: dailymirror.lk