Categories
HINDI Uncategorized

उत्तरदायी कौन?

उत्तरदायी वही है जो हर बार होता है । समझदारी की अपेक्षा उसी से है जो समझदार है । बाकी सब तो अबोध हैं । उनसे उत्तर कौन मांगेगा।यही हुआ है यही होगा । धर्म का पालन वही करे जो करता आया है । अधर्मी के पास पूरी स्वतंत्रता है हर तरह के नीति नियम भंग करने की ।क्योंकि वो ऐसा ही है । उसको समाज ने ऐसा ही स्वीकार कर लिया है । जिसने कभी अपशब्द नहीं कहे अगर वो कुछ उल्टा सीधा कह दे तो पूरी दुनिया उसको घूरने लगेगी । जो कभी नहीं बोला अगर उसकी आवाज़ निकल जाए तो कोई स्वीकार नहीं करेगा । प्रश्न दुर्योधन के लिए नहीं हैं । प्रश्न हैं राम , कृष्ण ,बुद्ध और युधिष्ठिर के लिए । जिसने सदैव मन विचार और कर्म की उत्कृष्टता बनाए रखी है वही जीवन भर ,हर परिस्थिति में ऐसा करता रहे।उसको समाज से कोई छूट नहीं मिलेगी । समाज के बाकी लोग उनसे उत्तर मांगने के लिए स्वतंत्र हैं । वे यह तो कह सकते हैं की राम ने ऐसा क्यों किया या कृष्ण ने युद्ध में ऐसी नीति क्यों अपनायी ,लेकिन स्वयं अपने जीवन में , अपनी तरह की मानसिकता में , अपने स्तर के मानदंडों में वे प्रसन्न हैं । ऐसे लोग ही प्रश्न पूछ सकते हैं ।

%d bloggers like this: